Hema Malini की आवाज़ में रिकॉर्ड Mahakumbh और Ganga Aarti गाना हुआ रिलीज | Anup Jalota

2025-01-18 6

बतौर एक्टर अपनी लंबी पारी खेलने के बाद अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सिंगर बन गई है। उनकी आवाज में अब तक कई भजन,गीत व आरती रिकॉर्ड हो चुका है और मजेदार बात ये है कि इस साल के महाकुंभ की आरती का सांग भी हेमा जी ने गाया है। ये आरती सांग अब रिलीज हो चुका है। देखते हैं इस बारे में ड्रीम गर्ल का क्या कहना है। #hemamalini #hemamalinidance #pmmodi